रंजिश भुनाने महिला को युवक ने जमीन पर पटककर किया धारदार हथियार से हमला
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थानांतर्गत बड़ी मदार टेकरी मरही माता मंदिर के पास पुरानी रंजिश भुनाने युवक ने 42 वर्षीय महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद युवक ने महिला के चेहरे में नुकीली चीज से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इस पूरी घटना के दौरान जब क्षेत्रीय जनों से बीचबचाव किया तो दीपक चौधरी नामक युवक सभी को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। हमले में लक्ष्मी चौधरी के गाल, घुटना और पसली में चोटें आईं हैं जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने घायल महिला की रिपोर्ट पर हमलावर दीपक चौधरी के खिलाफ अपराध कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हनुमानताल पुलिस ने बताया कि रंजिश भुनाने बीती रात दीपक चौधरी बड़ी मदार टेकरी मरही माता मंदिर के पास हनुमानताल में लक्ष्मी चौधरी को गाली बक रहा था जिसका जब लक्ष्मी ने विरोध किया तो उसने लक्ष्मी के साथ मारपीट कर दी।