पलक झपकते ही पार कर देते थे टूव्हीलर, 3 शातिर चोर पकड़ाए, 12 लाख के 19 वाहन जब्त

जबलपुर। गोहलपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 19 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 12 लाख रुपए के जप्त किए गए। पकड़े गए चोर पलक झपकते ही वाहन पार करते थे।
टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि अमखेरा शिव मंदिर के पास वाहन चेकिग के दौरान तीन लडके बिना नंबर की मोटर साइकिल पर आ रहे थे जिन्हें रोक कर पूछताछ की गई तो तीनो के द्वारा उक्त मोटर साइकिल मेट्रो अस्पताल से कुछ दिन पहले चुराना व उसकी नंबर प्लेट फेंकना बताये। जिसके बाद श्यामुद्दीन पिता महबूब खान नि. अंसार नगर चौपडा थाना गोहलपुर, अकरम खान पिता नबाब खान 34 साल निवासी अंसार नगर चौपडा, यशराज अहिरवार उर्फ़ तूफान पिता कैलास अहिरवार 21 वर्ष निवासी. पुरानी बस्ती महराजपुर थाना अधारताल को हिरासत में लिया गया।
इन थाना क्षेत्रों में की चोरियां
सघन पूछताछ करने पर चोरों द्वारा बेलबाग, हनुमानताल ग्वारीघाट, ओमती, लार्डगज एवं अन्य थाना क्षेत्रों से 18 दुपहिया वाहन चुराना स्वीकार करते हुए कुछ वाहन मल्टी बिल्डिंग लेमा गार्डन व अन्य वाहन कब्बाल के घर के पास अहमद नगर झाडियों में विक्रय करने के लिए रखना बताये जिसे आरोपियों की निशादेही पर विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया।