अस्पताल मैनेजर को टक्कर मारने वाले कार चालक का सुराग नहीं आरटीओ की मदद से कार मालिक का पता लगाने का प्रयास

अस्पताल मैनेजर को टक्कर मारने वाले कार चालक का सुराग नहीं आरटीओ की मदद से कार मालिक का पता लगाने का प्रयास
भोपाल, यश भारत। टीटी नगर इलाके में अस्पताल मैनेजर को जानबूझकर कुचलने का प्रयास करने वाले कार चालक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। कार नंबर के आधार पर पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंची थी, लेकिन वहां कोई दूसरा व्यक्ति रहते हुए मिला। जानकारी के अनुसार गौतम नगर में रहने वाले रत्नाकर सिंह (27) चूनाभट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में मैनेजर हैं। बीती सोलह मई की रात करीब पौने आठ बजे वह अपनी पल्सर बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। रोशनपुरा चौराहेा क्रास करते समय रॉग साइड से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और पालीटेक्निक की तरफ भाग निकली। नंबर देखने के लिए उन्होंने कार का पीछा करना शुरू किया तो वह कमला पार्क मजार के पास मिल गई। रत्नाकर ने चालक से टक्कर मारने की बाद को लेकर शिकायत की तो वह गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा। उसके बाद रत्नाकर ने अपनी बाइक आगे बढ़ाई तो राजाभोज सेतु पर उसी कार चालक ने उन्हें जानबूझकर टक्कर मार दी। वह बाइक लेकर गिरे तो उसने दोबारा से उन्हें कुचलने का प्रयास किया। राहगीरों ने कार वाले को रोकने का प्रयास किया तो वह कार लेकर भाग निकला। घटना के बाद रत्नाकर ने अपने अस्पताल की एम्बुलेंस बुलाई और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने के बाद टीटी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। कार नंबर के आधार पर पुलिस जब जहांगीराबाद स्थित पते पर पहुंची तो वहां कोई दूसरा व्यक्ति रहते हुए मिला। पुलिस आरटीओ की मदद से कार मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।