जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

शहर के करीब एक दर्जन चौराहों पर लग रहा जाम, राहगीर परेशान

जबलपुर यश भारत । शहर में रोज ही जाम की स्थिति बन रही है। अव्यवस्थित यातायात के कारण जगह-जगह जाम लग रहा है। राइट टाउन कोठारी हॉस्पिटल के सामने ,लेबर चौक, पेंटी नाका ,दमोह नाका सहित शहर के दर्जनों चौराहों पर देखा जा रहा है। इसी के साथ मेडिकल कॉलेज स्थित पिसनहारी की मढ़िया, आदि शंकराचार्य चौक, रानीताल रोड एवं माढ़ोताल चुंगीनाका तिराहे पर वाहनों को रेंगते हुए देखा गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता से लोग परेशान हो रहे हैं।

 

जहां एक ओर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वाले वाहनों के कारण माढ़ोताल चुंगीनाका तिराहे पर भी हमेशा जाम लग रहा है। तो वहीं तिलवारा हाईवे पर भी इस तरह की स्थिति बनती रहती है। डंपरों की आवाजाही से सड़कों पर बिखरी हुई मिट्टी ने वाहन चालकों को भारी परेशानियों में डाल दिया है। तिराहे के आसपास ही चाय, पान और वाहन सुधारने वाली दुकानों के कारण भी सड़क पर हमेशा जाम लगने की समस्या उत्पन्न होने लगती है। क्षेत्रीय जनों द्वारा अनेक बार यहां पर ट्रैफिक सिग्नल लगवाने की मांग करने के बावजूद ऐसा नहीं हुआ और इसीलिए जाम लगता रहता है।

एक घंटे तक रानीताल में लगा रहा जाम, अन्य मार्गों का भी यही हाल
फ्लाइओवर निर्माण के कारण रोज बिगड़ रहा यातायात

जबलपुर। रानीताल चौराहे पर फ्लाइओवर निर्माण कार्य के चलते इन दिनों जाम लग रहा है। चारों तरफ से आने वाले वाहन चौराहे में आकर फंस जाते हैं जिसके कारण घण्टों तक जाम की स्थिति बनी रहती है।यहां पर दिन में कई बार यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाती है और लोगों को काफी परेशानियों को सामना भी करना पड़ता है वही शाम के समय यहां पर ट्रैफिक विभाग का बोऊ ज्यादा ही बढ़ जाता है इसके कारण भी लोग काफी परेशान होते हैं।

वाहनों की लगी लंबी कतार

गुरुवार शाम को लगे ट्रैफिक जाम के कारण चौराहे के चारों तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। गोल बाजार जाने वाले मार्ग पर रानीताल चौराहे से लेकर गोल बाजार तक वाहनों की कतारें लगी हुई थी। जिसमें मेट्रो बस के साथ-साथ बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन शामिल थे। इसके अलावा गढ़ा जाने वाले मार्ग पर भी लोग लेफ्ट टर्न से ही दोनों तरफ़ का आवागमन कर रहे थे जिसके कारण भी यहां ट्रैफिक जाम के साथ दुर्घटना होने की संभावना बन रही थी।

ऑटो चालक बनाएं हुए है स्टैंड

रानीताल चौराहे के चारों तरफ ऑटो चालक अपना कब्जा जमाए बैठे हुए हैं। चौराहे पर गढ़ा जाने वाले मार्ग और दमोह नाका जाने वाले मार्ग के अलावा गोल बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते पर ऑटो चालकों ने अपना अस्थाई रूप से एक स्टैंड बना लिया है। जहां पर वह सडक़ किनारे अपना ऑटो खड़ा कर सवारी का इंतजार करते रहते हैं,जिसके कारण कई बार सडक़ों पर ट्रैफिक भी लग जाता है। लेकिन उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है,वह अपने सवारी बैठाने और ऑटो को सडक़ों पर ऐसे ही छोड़ देते हैं। एक ओर फ्लाईओवर निर्माण के कारण यहां पर यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है, वहीं दूसरी ओर ऑटो चालक भी यहां व्यवस्था को बिगडऩे में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button