जबलपुर

एक पुलिस कर्मी ऐसा भी…. सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे को भरवाने सामने आया ट्रैफिक पुलिस का प्रधान आरक्षक

 

यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक ने पेश की अनूठी मिसाल…

Untitled 27 copy 1

यशभारत से कहा.. जिम्मेदार विभाग नहीं दे रहा था ध्यान तो मैंने खुद सड़क दुर्घटना रोकने बढ़ाया कदम

जबलपुर,यशभारत। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े, घंटों लग रहा जाम और दोपहिया वाहनों के बीच सड़क पर आए दिन हो रहे विवाद.. जी हां ये नजारा आईटीआई माढ़ेाताल क्षेत्र की मुख्य सड़क का है। वैसे तो इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की है लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न होने से हताश और परेशान यातायात पुलिस थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक ब्रजेश शर्मा सामने आए हैं। आईटीआई क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने की ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक ने जब देखा कि कोई जिम्मेदार सड़क का मरम्मतीकरण कार्य नहीं कर रहा है तो वह खुद आगे आए और उन्हेानें सड़क मौजूद कई बड़े गड्ढों को भरवाया। यशभारत के कैमरे में जो तस्वीर कैद की गई उससे तो स्पष्ट है कि सड़क की जर्जर अवस्था कितनी बुरी है। प्रधान आरक्षक के इस प्रयास की पुलिस विभाग व क्षेत्रीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

Untitled 28 copy 1

इस संबंध में यातायात पुलिस थाना के प्रधान आरक्षक ब्रजेश शर्मा ने यशभारत को बताया कि सड़क की हालत काफी खराब थी जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं, जाम के हालात निर्मित हो रहे थे लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था। जिसके बाद मैंने ही सड़क के कई गड्ढे को भरवाया जिससे हादसा टल सके और जाम न लगे।
०००००००००००००००
०००००००००००००००

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button