भोपाल के निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन पर चोरी

भोपाल के निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन पर चोरी
भोपाल,यशभारत। राजधानी भोपाल में तेज़ी से चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के काम पर अब चोरों की नज़र पड़ गई है। बीती रात जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से भारी मात्रा में कॉपर के तार चोरी हो गए। यह घटना मेट्रो प्रोजेक्ट की साइट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोर उन मेट्रो के सामानों को निशाना बना रहे हैं जो सड़क किनारे या निर्माणाधीन साइट पर लावारिस हालत में पड़े रहते हैं। बीती रात चोरों ने सुभाष नगर स्टेशन से कीमती कॉपर केबल चुरा लिए और फरार हो गए।
इस चोरी की शिकायत मेट्रो के कर्मचारी विजेन्द्र सिंह परिहार ने जहांगीराबाद थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके।







