युवक से अड़ीबाजी कर धारदार हथियार से किया हमला

युवक से अड़ीबाजी कर धारदार हथियार से किया हमला
भोपाल, यशभारत। राजधानी के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झूलेलाल मार्केट आरटीओ स्टैंड के पास एक युवक पर अड़ीबाजी करते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पैसे मांगने का विरोध करने पर हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार, करोंद इलाके का रहने वाला सोहिल खान (उम्र 20 वर्ष) अपने काम से गांधीनगर क्षेत्र में आया था। रास्ते में उसे नसीम ब्रेकर नामक व्यक्ति ने रोक लिया और उससे पैसे मांगने लगा। जब सोहिल खान ने नसीम की अड़ीबाजी का विरोध किया, तो आरोपी नसीम ब्रेकर तैश में आ गया और धारदार हथियार से सोहिल पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी नसीम ब्रेकर मौके से तुरंत फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की
घायल सोहिल खान ने तुरंत गांधीनगर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी नसीम के खिलाफ अड़ीबाजी और धारदार हथियार से हमला करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।







