
दतिया में एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जिसमें दो युवक, एक युवक के गले में बेल्ट बांधकर उसके कपड़े उतरवाकर उसकी पीटई रहे हैं और उसे भौंकने को कह रहे हैं। ये वीडियो लगभग एक साल पुराना बताया जा रहा है। जो हाल ही में सामने आया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक किसी आपराधिक मामले में गवाह था। मारपीट करने वाला मुख्य अरोपी उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि युवक किसी आपराधिक मामले में गवाह था, ऐसे में युवक के गवाही देने पर बदमाश नाराज हो गया और उसे पहले अगवा किया फिर दतिया-झांसी के बीच किसी सुनसान जगह ले गए। वहां उसके कपड़े उतारे गले में बेल्ट डालकर पीटा, लातें मारी और कुत्ता बनकर भौंकने को कहा।
आरोपियों की हुई पहचान
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद आरोपियों की पहचान करा ली गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें एक आरोपी झांसी के गांव सिमरा का रहने वाला आनंद यादव और दूसरा ऋषभ दांगी है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं जिसके साथ मारपीट हुई है उसका भी आपराधिक रिकॉर्ड है और वो अभी फिलहाल इंदौर में रह रहा है।