आगासौद रामकथा में विवाद की सच्चाई: भाजपा पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष ने पहले भांजी लाठियां, फिर सरपंच ने की धुनाई- देखे पूरी घटना का वीडियो

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल आगासौद रामकथा के दौरान पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा के पुत्र और सरपंच के बीच उपजे विवाद में सबसे प्रमुख भूमिका पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल की। गुंडों की तरह पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष द्वारा सरपंच पर लाठियां भांजी गई इसके बाद सरपंच ने पूर्व अध्यक्ष और उसके पुत्र पर हमला बोलते लात-घूसों से पीट दिया। पूरी घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।

मालूम हो कि माढ़ोताल थाने में सूचना दी गई थी कि पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा शिव पटेल के पुत्र पृथ्वी पटेल और बिनैकी सरपंच राहुल के बीच पाॢकंग को लेकर जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया था।
पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष सरेआम लाठियों से पीट रहे थे सरपंच को
सोशल मीडिया पर जारी हुए वीडियो देखने के बाद एक बात तय है कि पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा शिव पटेल की गुंडागर्दी से पूरा क्षेत्र भयभीत है। वीडियो में पूर्व अध्यक्ष और उनके पुत्र ने सरपंच पर लाठियो और हाथ-मुक्कों से मारपीट की। यहां तक कि पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष मौजूद ग्रामणों ने समझाया परंतु वह किसी के नहीं सुन रहे थे।

सरपंच और साथियों ने लात-घूसों से पूर्व अध्यक्ष को पीटा
सरपंच के साथ हुए विवाद की जानकारी जब उसके साथियों को लगी तो सभी मौके पर पहुंचे और पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा की लात-घूसों से पीटकर गांव से बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि पिटाई होने के बाद पूर्व अध्यक्ष उसका पुत्र भाग खड़े हुए।