पुल को तोड़ते हुए ट्रक नीचे गिरा:घटना में एक व्यक्ति की मौत, रेस्क्यू कर दूसरे को पुलिस ने निकाला बाहर

जबलपुर के गोहलपुर इलाके में देर रात लोहे के सरिये से भरा एक ट्रक पुल को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। इस घटना में कंडक्टर की जहां मौके पर ही मौत हो गई है तो वही ड्राइवर घायल हुआ है, जिसे कि इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि लोहे के सरिये से भरा यह ट्रक जैसे ही गोहलपुर के पास पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा। जानकारी मिलते ही गोहलपुर थाने का अमला मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ट्रक में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला, घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

गोहलपुर थाना प्रभारी राज प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि ट्रक कहां से आया है और कहां जा रहा था अभी इसकी जानकारी घायल नहीं बता पा रहा है। लेकिन जिस तरह से हादसा हुआ है वह बहुत ही खतरनाक है। कई टन लोहे की सरिया से भरा ट्रक पुल को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है। घायल व्यक्ति भी यह बताने में अभी सक्षम नहीं है कि यह ट्रक कहां से आया था।

गोहलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जिस दौरान यह हादसा हुआ था उसे समय सड़क सूनी थी, अगर दिन में यह घटना होती तो निश्चित रूप से ट्रक की चपेट में और भी कई लोग आ जाते। फिलहाल घायल को मेडिकल कालेज भेज घटना की जांच शुरू कर दी गई है।