
जबलपुर। सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज जबलपुर में मुंबई-दिल्ली से पहुंची टीम ने निरीक्षक कर अवलोकन किया। दरअसल सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज जबलपुर नभ नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स 1 फरवरी 2027 तक मान्यता प्राप्त है जिसमें हॉस्पिटल के उन्नयन एवं नभ के मापदण्ड अनुसार प्रत्येक 18 माह में सर्विलेंसस इंस्पेक्टीओं निगरानी निरीक्षण किया जाता है जिसके अन्तर्गत 17 एवं 18 मई 2025 को नभ टीम द्वारा सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण मुख्य निरीक्षणकर्ता डॉ.मीरा एस. आचरेकर, मुंबई एवं अन्य निरीक्षण कर्ता डॉ. अशोक कुमार राणा व डॉ. मनीष कपूर, न्यू दिल्ली द्वारा किया गया है। निरीक्षण उपरांत हॉस्पिटल को नभ के मापदण्ड अनुसार सुचारू संचालन के लिये सुझाव दिये गये जिसकी रिपोर्ट पृथक से निरीक्षण कमेटी द्वारा प्रेषित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज जबलपुर डॉ. नवनीत सक्सेना, संचालक सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल डॉ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाह, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय डॉ. अरविन्द शर्मा, अधीक्षक सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल ले. कर्नल डॉ. जितेन्द्र गुप्ता का विशेष योगदान एवं मार्गदर्शन के साथ-साथ नभ नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि परिहार एवं सभी विभागाध्यक्ष सहित चिकित्सकों, हॉस्पिटल स्टॉफ की सकिय भूमिका रही है।