जबलपुर, यशभारत। मैहर में 3 से 7 मई तक आयोजित होने वाली बागेश्वरधाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा स्थगित कर दी गई है। कथा को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं है। इधर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कथा नहीं होने के पीछे राजनीतिक कारण बताया है। विधायक ने यशभारत से चर्चा करते हुए बताया कि सबकुछ ओके था लेकिन अचानक से महाराज श्री ने कथा करने से इंकार कर दिया। आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। कथा नहीं होने के पीछे का कारण विधायक राजनीतिक बताया है। उनका कहना है कि प्रदेश के बड़े नेता नहीं चाहते हैं कि कोई बड़ा आयोजन विंध्य की धरती पर हो, और नई पार्टी बनने से भी नेता परेशान हो गए हैं। बता दें कि विधायक नारायण ने रविवार को ही विंध्य प्रीमियर लीग सीजन 2 के समापन समारोह में विंध्य जनता पार्टी का ऐलान किया था।
कथा को राजनीति से जोड़ा गया
विधायक नारायण त्रिपाठी ने आगे बताया कि बागेश्वर सरकार की कथा को राजनीति से जोड़ा गया और कुछ लोगों ने महाराज श्री को भी गलत जानकारी देकर कथा को स्थगित करा दिया। कथा कराने का मुख्य उद्देश्य यही था कि विंध्य की धरती में अध्यात्म को बढ़ावा मिले, सुख-शांति के साथ लोगों के मन में धार्मिक भवनाएं जाग्रत हो।