जबलपुर

देर रात तक चलती रही फायर वर्क्स फर्म में जीएसटी कार्यवाही , पूरा व्यवसायिक स्थल किया गया सील

दो से तीन तक चल सकती है कार्रवाई

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

 जबलपुर यश भारत।देर रात तक स्टॉक मिलान के साथ दस्तावेजों की जांच का काम चला लेकिन कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई। जिसके चलते व्यवसायिक स्थल को सील कर दिया गया। आज पुनः जीएसटी की कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई पूरी होने में अभी दो से तीन लग सकते है।सूत्रों की माने तो कार्रवाई के दौरान क्रय-विक्रय से लेकर जीएसटी चोरी से जुड़े अहम दस्तावेज स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन ब्यूरो के हाथ लग गए है। जिन्हें जप्त कर लिया गया है और बारीकी से जांच चल रही है। स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन ब्यूरो ने गुरूवार को ने ग्रीन सिटी दीनदयाल बस स्टैंड स्थित जय मां त्रिपुरी सुन्दरी फायर वर्क्स फर्म में छापेमारी कर दी थी ।

विधानसभा चुनाव में स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन टीम ने अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है। इसी‌ कड़ी में में देर रात तक फर्म के आफिस में कार्यवाही चलती रही। संयुक्त आयुक्त एंटी इवेजन गणेश सिंह कंवर ने बताया व्यवसायी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों से पता चला है कि खरीदी की तुलना में बिक्री को कम बताया गया है। इसके साथ ही व्यापारी द्वारा पात्रता से अधिक आईटीसी क्लेम भी किया गया है। व्यापारी द्वारा पंजीयन में व्यवसाय स्थल जीडी काम्पलेक्स गोरखपुर बताया गया है जबकि व्यापार किसी और जगह से किया जा रहा है।कार्रवाई में कई कमियाँ पाई गई हैं।फर्म के संचालक किशनचंद नेहचालानी द्वारा जुलाई वर्ष 2017 से सितंबर वर्ष 2023 तक किसी प्रकार को नकद राशि भी जमा नहीं कराई गई है। इस दौरान माैके से जब्त किए गए दस्तावेज और स्टाक की जांच की, जिसमें गड़बड़ियां उजागर हुईं। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में स्टॉक भी पकड़ा गया है, जिसका मूल्यांकन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

 

 

 

 

Rate this post

Related Articles

Back to top button