जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
28 अगस्त को ग्वालियर में होगी अगली रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कैबिनेट में दी मंत्रियों को जानकारी
भोपाल| मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि अगला रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ग्वालियर में 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकतानुसार कार्य किया जाए। परंपरागत उद्योग और व्यापार- व्यवसाय में लगे लोगों को भी अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया जाए ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए यह बात कही।