जन्मलेने के बाद झाड़ियों में फेक गए बच्ची को, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना,

पहुंचाया गया अस्पताल, शुरू हुआ बच्ची का इलाज, घटना से क्षेत्र में खलबली
कटनी। जिले से सटे अमदरा थाना क्षेत्र के एक गांव में आज तड़के एक नवजात बच्ची को झाड़ियां में लावारिस हालत में पाया गया। सो क्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने जब बच्ची को झाड़ी में पड़ा देखा तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अमदरा थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया की आज सुबह थाना क्षेत्र के उर्दानी गांव के समीप स्थित पहाड़ियों के पास एक नवजात बच्ची को लावारिस हालत में झाड़ियों में कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ गया था। सुबह जब ग्रामीण निकले तो उन्होंने बच्ची को झाड़ी में देखा जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने पुलिस को दी। अमदरा पुलिस ने बच्ची का रेस्क्यू कर उसे मैहर शासकीय अस्पताल भिजवाया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वर्तमान में बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में खलबली मची हुई है।