जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
यश भारत खबर का असर- लाइन अटैच हुआ झूमाझपटी करने वाला एसआई

जबलपुर।
बेलबाग थाने के अंतर्गत थाना प्रभारी व एएसआई की झगड़े की चर्चा पूरे पुलिस महकमे में जमकर चर्चा का विषय बनी रही । पुलिस विभाग में दिन भर इस विवाद पर तरह तरह की बातें दिन भर चलती रही। परंतु शाम होते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा एएसआई को झूमा झपटी करने के मामले पर थाने से लाइन अटैच कर दिया गया। मामले को लेकर उच्च पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और थाना कक्ष में झगड़ा करने वाले एएसआई को थाने से हटा दिया गया।
विदित हो कि आज बेलबाग थाने में थाना प्रभारी वा थाने में ही पदस्थ एएसआई के बीच ड्यूटी करने की बात को लेकर बहस हो गई थी ।बहस इतनी बढ़ गई कि एएसआई और थाना प्रभारी में धक्का-मुक्की तक हो गई। जिसके बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचा और शाम होते तक विवाद करने वाले एएसआई पर कार्यवाही की गाज गिर गई।