कलेक्टर ने नवजात बच्चो को पिलाई दो बून्द ज़िन्दगी की
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

जबलपुर,यशभारत। बच्चों को पोलियो जैसी गम्भीर बीमारी से बचाने के लिये जिले में रविवार से तीन दिनों का पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया। एलगिन हॉस्पिटल से कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की मौजूदगी में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने नवजात बच्चो को दो बून्द ज़िन्दगी की पिलाई। पल्स पोलियो अभियान के इस अतिरिक्त चरण में 3 लाख 89 हजार 454 बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये जिले भर में 2 हजार 476 पोलियो बूथ बनाये जा रहे हैं। तीन दिन के इस अभियान के पहले दिन यदि कोई बच्चा पोलियो बूथ में दवा पीने से वंचित रह जाता है, तो उसे सोमवार 13 एवं मंगलवार 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने जिले के सभी जागरूक अभिभावकों से अपील की है कि 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान के प्रथम दिवस रविवार 12 अक्टूबर को ही निकट के पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि बच्चों को दवा पिलाने के लिये जिले में 2 हजार 476 पोलियो बूथ बनाये गए हैं इनमें बी टाईप के 2 हजार 268, सी टाइप के 78 तथा 31 मोबाइल बूथ एवं 99 ट्रांजिट बूथ शामिल हैं। इसी के साथ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी पोलियो बूथ बनाया गया है। बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने 4 हजार 952 कर्मचारी तथा 362 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है।







