प्रशासन ने सुबह 5 बजे चलाया लव जिहाद, रेप के आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर – शुक्रवार देर रात बनी कार्ययोजना, गोविंदपुरा सहित अन्य थानों का रहा बल तैनात

प्रशासन ने सुबह 5 बजे चलाया लव जिहाद, रेप के आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर
– शुक्रवार देर रात बनी कार्ययोजना, गोविंदपुरा सहित अन्य थानों का रहा बल तैनात
भोपाल यशभारत। कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म करने व लव जिहाद के आरोपी साहिल व साद के मकानों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन ने शुक्रवार देर रात ही तैयारी कर ली थी। बुलडोजर चलने के दौरान हंगामा होने का अंदेशा भी प्रशासन को था, इसी के चलते रात में ही आला अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को लेकर चर्चा की। अवैध मकानों पर कार्रवाई करने के लिए शनिवार चार बजे से ही अधिकारी कर्मचारी अर्जुन नगर में पहुंच गए थे। एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के आदेश पर आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया। आरोपियों के परिजनों को एक दिन पहले ही मकान व जगह खाली करने के आदेश दे दिए गए थे। सुबह से शुरू हुई कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। मामले के एक अन्य आरोपी फरहान के मकान को लेकर स्थगन आवेदन भी लगाया गया था, सुनवाई के चलते फरहान के मकान को नहीं गिराया गया।
अर्जुन नगर क्षेत्र में साद और साहिल के अवैध मकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई सुबह 5 बजे भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। प्रशासन ने शुक्रवार शाम को ही आरोपियों के मकानों के आसपास बेरिकेडिंग कर दी थी, ताकि किसी प्रकार का विरोध या व्यवधान न हो। इसके बाद शनिवार तडक़े ही गोविंदपुरा एसडीएम, तहसीलदार सौरभ वर्मा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुलडोजर से अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की।
4 सितंबर तक का दिया था समय
गोविंदपुरा तहसीलदार सौरभ वर्मा ने बताया कि आरोपियों को पहले ही नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में साफ लिखा था कि 4 सितंबर तक अवैध कब्जा और निर्माण स्वयं हटा लिया जाए। लेकिन, समय सीमा बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए जिला प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रस्तावित की और उसे अंजाम दिया।
छात्राओं को जाल में फंसाकर किया था अपराध
फरहान, साद, साहिल, नबील, अली और अबरार पर निजी कॉलेज की छात्राओं को जाल में फंसाकर गंभीर अपराध करने के आरोप हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि पहले उन्हें दोस्ती के नाम पर अपने विश्वास में लिया गया, फिर उनके साथ रेप किया गया। इसके बाद उनके अश्लील वीडियो बनाए गए और उन्हीं वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव डाला गया।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा मामला
इस सनसनीखेज मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक भी पहुंच चुकी है। आयोग को सौंपी गई शिकायत में साफ तौर पर लिखा गया है कि भोपाल के एक निजी कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं को पहले दोस्ती और प्यार के झांसे में फंसाया गया। जब वे विरोध करने लगीं तो उनके साथ जबरन रेप किया गया। इसके साथ ही उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया और धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया गया।
हंगामे के आसार पुलिस बल तैनात किया
कार्रवाई के दौरान प्रशासन को हंगामे का अंदेशा था जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई थी। गोविंदपुरा के साथ ही अन्य थानों का बल भी तैनात किया गया गया। फिलहाल यह मामला अदालत में विचाराधीन है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर जांच पूरी कर ली है।
कार्रवाई की गई है
अर्जुन नगर में दो आरोपियों के मकानों पर शनिवार सुबह कार्रवाई की गई है। प्रशासन के आदेश पर यह कारवाई की गई है। नियमानुसार सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
– रवीश श्रीवास्तव, एसडीएम, गोविंदपुरा







