जबलपुर में सूदखोर का आतंक, मजदूर को बुरी तरह पीटा : 10 हजार के 24 हजार चुका दिए फिर भी बना है मूलधन, देखे पूरा वीडियो

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के संजयनगर में सूदखोरी का एक मामला सामने आया है। पीडि़त ने पैसों की तंगी के चलते सूदखोर से दस हजार रुपए उधार लिए थे और मय ब्याज सहित कुल चौबीस हजार रुपए वापस कर दिए। लेकिन उसके बाद भी आरोपी मूलधन मांग रहा है। उसका कहना है कि अभी केवल ब्याज की रकम चुकाई गई है। जब पीडि़त ने विरोध किया तो जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार सूदखोर को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मनोज उर्फ मनीष चौधरी 37 वर्ष निवासी भड़पुरा संजयनगर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने एक वर्ष पहले राजेश करौसिया से 10 हजार रूपये उधार लिये थे जिसकी किस्त 2 हजार रूपये लगातार देता रहा । कुल 24 हजार रूपये राजेश करौसिया को दे चुका है इसके बाद भी वह पैसों की मांग कर रहा है।