ऑटोमोबाइल

TATA Tiago EV 2024: मारुति को कड़ी टक्कर दे रही है टाटा की ये कमाल की कार, देखें प्रीमियम फीचर्स के साथ

TATA Tiago EV 2024: मारुति को कड़ी टक्कर दे रही है टाटा की ये कमाल की कार, देखें प्रीमियम फीचर्स के साथ

TATA Tiago EV 2024: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने कुछ ही सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को बढ़ा दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए टाटा ने हाल ही में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी को बाजार में उतारा है। इस कार में आपको बेहद किफायती कीमत में शानदार रेंज और बेहद स्टैंडर्ड लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में यह कार लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनी हुई है। तो आइए जानते हैं इस कार के बारे में सारी जानकारी-

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

कई शानदार फीचर्स से लैस टाटा टियागो ईवी

TATA Tiago EV 2024: ग्राहकों की सुविधा के लिए टाटा टियागो ईवी में कई आधुनिक और ब्रांडेड फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ABS के साथ EBD और रियरव्यू कैमरा के साथ ही सुरक्षा के लिए क्रूज कंट्रोल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे सिस्टम भी मिलते हैं।

पावरफुल बैटरी वाली TATA Tiago EV रेंज

TATA Tiago EV में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 2 बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं। पहले स्थान पर 19.2 Kwh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ आपको 61PS की पावर और 104Nm का पीक टॉर्क मिलता है। दूसरे ऑप्शन में आपको 24 Kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो 75PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

TATA Tiago EV 2024
TATA Tiago EV 2024

इस कार में आपको सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। वहीं, इसे फुल चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता है।

TATA Tiago EV की कीमत क्या है?

TATA Tiago EV 2024: आपको बता दें कि भारतीय बाजार में Tata Tiago EV की कीमत महज 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button