किसान की संदिग्ध मौत, पुलिस पर मारपीट और पैसे मांगने का आरोप,

किसान की संदिग्ध मौत, पुलिस पर मारपीट और पैसे मांगने का आरोप,
जबलपुर: बेलखेड़ी गांव के 30 वर्षीय किसान लोचन सिंह लोधी की सोमवार को इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बेलखेड़ा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने लोचन के साथ मारपीट की और उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गई। मृतक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिस पर मारपीट और पैसे मांगने का आरोप लगा रहा है।
लोचन सिंह बेलखेड़ी गांव की 60 वर्षीय कल्लू बाई की आत्महत्या के मामले में संदेही था। पुलिस इस मामले में लोचन और उसके साथी प्रदीप सिंह से लगातार पूछताछ कर रही थी। परिजनों का आरोप है कि 5 जुलाई से पुलिस ने लोचन के साथ मारपीट शुरू कर दी थी।
हालांकि, थाना प्रभारी गाजीवती पुसाम ने इन आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि लोचन सिंह कुछ खाकर गंभीर हालत में खुद थाने पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में अब जांच जारी है।







