भोपाल

सुर सरगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देशभक्ति भजन संध्या का आयोजन आज 

सुर सरगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देशभक्ति भजन संध्या का आयोजन आज 

यशभारत भोपाल। शहीद भगत सिंह की जयंती पर सुर सरगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देशभक्ति भजन संध्या का आयोजन रविवार शाम किया जाएगा। आयोजन कोलार स्थित सर्वधर्म चाइना टेरेस पर होगा। इस मौके पर देशभक्ति गीतों और संगीत के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कार्यक्रम में भोपाल, मंडीदीप और होशंगाबाद सहित विभिन्न स्थानों के गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन वंदना द्वारा किया जा रहा है, जबकि सह आयोजक मनराज सिंह हैं। कार्यक्रम में सतीश खरे, अजय श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में सूफी गायक राजीव सिंह और रणदीप जग्गी मंच पर शिरकत करेंगे। म्यूजिक की दुनिया में मशहूर व्यास परिवार भी अपने सुरों से कार्यक्रम को खास बनाएगा। मंच संचालन मिलन आर्टिस्ट करेंग जो दिग्गज अभिनेता देवानंद की आवाज़ को बेहद बेहतरीन तरीके से पेश करने के लिए जाने जाते हैं। सुर सरगम म्यूजिकल ग्रुप पहले भी भोपाल और नागपुर में कई सफल संगीत कार्यक्रम आयोजित कर चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button