देशभक्ति गीतों पर विद्यार्थियों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां
जबलपुर,यशभारत। अशोका हॉल जूनियर एंड हाईस्कूल विजयनगर के परिसर में खेल वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को और खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक मार्च पास्ट किया गया वहीं स्कूल की बैंड पार्टी ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अगले चरण में छात्र विभिन्न रेस के प्रतिभागी बने। आयोजन में देशभक्ति गीतों पर छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं गईं। जिसे मौके पर मौजूद सभी ने सराहा।
आकाश में छोड़े गए बहुरंगी गुब्बारे
कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि जबलपुर शहर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विशिष्ट अतिथि विनय सक्सेना एवं अंकिता सिंह व अन्य अतिथियों का शाला परिवार की ओर से पुष्पगुच्छों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय का झंडा फहराया गया तथा विश्वशांति एवं खुशहाली के लिए प्रतीकस्वरुप आकाश में बहुरंगी गुब्बारे छोड़े गए। कार्यक्रम में स्कूल संचालिका अर्पिता मालपानी, प्राचार्या शैली पिल्ले, उप प्राचार्या वरिमा बोकारे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।