इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मप्र साइंस यूनिवर्सिटी के विद्धार्थी और पैरेंटस तनाव मेंः 4 साल का कोर्स 5 साल में पूरा नहीं हुआ विवि निरस्त की बीएएमएस अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

जबलपुर, यशभारत। मप्र आयुर्विज्ञान विवि में एकेडमिक कैलेण्डर न होने का खामियाजा स्टूडेंट्स भुगत रहे हैं। समय पर परीक्षा कराने और परिणाम घोषित करने के दावों के बीच स्टूडेंट्स का भविष्य दाँव पर लग रहा है। ताजा मामला बीएएमएस अंतिम वर्ष की परीक्षाओं से जुड़ा है। इस पाठ्यक्रम का कोर्स मार्च 2022 में ही पूरा हो चुका है, लेकिन 8 माह बाद भी परीक्षाएँ नहीं हैं। जिम्मेदार अधिकारी जल्द से जल्द परीक्षाएँ कराने का दावा करते रहे, लेकिन हकीकत स्टूडेंट्स का यह है कि नवम्बर-दिसम्बर माह में होने वाली परीक्षाएँ अब आगामी

आदेश तक निरस्त कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। परीक्षाएँ निरस्त करने के पीछे की वजह बीएएमएस प्रथम वर्ष जून 2022 और बीएएमएस तृतीय वर्ष जुलाई 2022 की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को बताया गया है, जो कि अभी पूर्ण नहीं हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि बीएएमएस के प्रथम और तृतीय वर्ष का मूल्यांकन चल रहा है। 3-4 दिन में मूल्यांकन होते स ही नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एक साल का इंतजार
छात्र- छात्राओं का कहना है कि परीक्षा में देरी के चलते आगे जाकर पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश प्रक्रिया। का हिस्सा बनने के लिए 1 वर्ष तक इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल अंतिम वर्ष की परीक्षा नाल पीजी के बाद स्टूडेंट्स 1 साल की इंटर्नशिप करते हैं। इंटर्नशिप दिसम्बर माह से ही शुरू हो जाती है। क्योंकि आमतौर पर पीजी में प्रवेश के लिए परीक्षा जुलाई-अगस्त माह में होती है, जिसका परिणाम और काउंसलिंग होने तक इंटर्नशिप का 1 वर्ष पूरा हो जाता है और बिना समय गंवाए स्टूडेंट्स में बैठना पीजी में प्रवेश ले लेते हैं, लेकिन एमयू की लेटलतीफी के चलते अगले साल पीजी एग्जाम में बैठना मुश्किल मुश्किल लग रहा है। एमपीएसयू अध्यक्ष अभिषेक पांडेय का कहना है कि विवि केवल एमबीबीएस पर ही ध्यान दे रहा है, जिसका खामियाजा अन्य पैथियों को भुगतना पड़ रहा है।

ये परीक्षाएं हुई निरस्त
बीएएमएस प्रथम वर्ष नवम्बर- दिसम्बर 2022 » बीएएमएस द्वितीय वर्ष नवम्बर-दिसम्बर 2022 » बीएएमएस तृतीय वर्ष नवम्बर- दिसम्बर 2022 » बीएएमएस अंतिम वर्ष नवम्बर-दिसम्बर 2022

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App