बिज़नेस

Stocks in News Today इन स्टॉक्स में तेज उछाल! जाने क्या है शेयरों के चर्चा का कारण?

Stocks in News Today इन चार स्टॉक में तेज उछाल! जाने क्या है शेयरों के चर्चा का कारण? आपको इस शेयर की डिटेल्स के लिए बता देते है की यह शेयर ने तो बाजार में धूम मचा रखी है जी हां वैसे कहाँ जाये तो शेयर बाजार ने निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं है क्योकि यह शेयर बाजार ऐसा होता है की या तो यह आपको करोड़पति बना देगा नहीं तो फिर यह आपको रोडपति बना देता है जी हां ऐसे ही हम आपको एक शेयर के बारे में बता रहे है। जो की कई वजह से चर्चा में रह सकते हैं। और उसमे स्पाइसजेट और सिप्ला जैसे शेयर को भी शामिल हैं। अब आपको ये बता देते है की इस शेयर किन कारणों से चर्चा में हैं। यह NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में चार अंक यानी 0.02 फीसदी की उछाल के साथ में 19,603 अंक के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी। और उससे ये भी संकेत मिल रहे थे कि मंगलवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सपाट हो सकती है।इसकी डिटेल्स आप ये पोस्ट के माध्यम से देख सकते है।

WhatsApp Image 2023 09 05 at 2.54.09 PM
Stocks in News Today इन स्टॉक्स में तेज उछाल! जाने क्या है शेयरों के चर्चा का कारण?

स्पाइसजेट 

आपको अब इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने कंपनी को लीज पर विमान देने वाली 9 कंपनियों को 4.81 करोड़ शेयर आवंटित किए हुए हैं। और यह स्पाइसजेट ने 231 करोड़ रुपये की बची हुई राशि के भुगतान के लिए ये शेयर अलॉट किए हैं।

सिप्ला

ये सिप्ला की पूर्व स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी सिप्ला साउथ अफ्रीका ने एक्टर फार्मा लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए एक्टर होल्डिंग्स के साथ एक बाइंडिंग टर्मशीट पर हस्ताक्षर किया है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा 

आपको अब इस  कंपनी की डिटेल्स के लिए बता देते है की इस कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपने ट्रैक्टर्स की कीमत  को बढ़ाएगी। और बढ़ी हुई कीमतें में 16 सितंबर से प्रभावी हो जाएंगी।

बॉम्बे डाइंग

आपको इस कंपनी के डिटेल्स के लिए बता देते है की एक्सिस बैंक के साथ चल रहे डिस्प्यूट को सुलझा लिया है। जी हां और इस कारण से ही यह आज के समय में बहुत ही चर्चा में चल रहा है।

मिसेज बेक्टर फूड स्पेशियालिटीज

मिसेज बेक्टर फ़ूड स्पेशियलिटीज कंपनी के बारे में बता देते है की इस कंपनी ने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के तौर पर ही अर्णव जैन की नियुक्ति को भी अपनी मंजूरी दे दी है। और ये ही कारण से आज इस शेयर की चर्चा इतनी तेजी से चल रही है।

WhatsApp Image 2023 09 05 at 2.55.06 PM
Stocks in News Today इन स्टॉक्स में तेज उछाल! जाने क्या है शेयरों के चर्चा का कारण?

यस बैंक 

आपको यह बता देते है की प्राइवेट सेक्टर के लेंडर ने यह भी स्पष्ट कर दिया है की जेसी फ्लोअर एआरसी को लोन पोर्टफोलियो की सेल के बाद जेसी फ्लोअर एआरसी द्वारा सेटलमेंट,नेगोशिएशन से सम्बंधित इन प्रयासों में बैंक की कोई भी भूमिका नहीं है।

टाटा स्टील

यह टाटा स्टील कंपनी की डिटेल्स के लिए आपको बता देते है की इस कंपनी ने तो यह स्पष्ट क्र दिया है कि उसकी ब्रिटेन की सरकार और अन्य जुड़े हितधारकों के साथ में यह चर्चा भी चल रही है। और उससे पहले रिपोर्ट यह आई थी की कंपनी ब्रिटेन के अपने प्लांट के लिए फंड जुटाने में लगी है।

यह भी पढ़े;-

Top 10 Multibagger इस 10 शेयर का रिटर्न देख बड़े बड़े धुंरधरो को फट गयी आँखे जाने क्या है कारण?

New Tata Blackbird Price 2023 क्रेटा की दुनिया को जलाने आ रही है न्यू टाटा की ये गाड़ी, ब्रांडेड फीचर्स के साथ जाने कीमत 

Suzuki Gixxer SF अब यामाहा के उड़ा देंगे होश, दमदार स्पोर्टी बाइक और झक्कास लुक में मचेगा बवाल 

iQoo Z7 Pro 5G का ये शानदार फ़ोन, तगड़े फीचर्स से करेगा मार्केट में आपने ऐसा रूप जिसे देख लोगो लगा लगे भीड़ 

Stocks in News Today इन स्टॉक्स में तेज उछाल! जाने क्या है शेयरों के चर्चा का कारण?

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel