भोपाल
राज्य स्तरीय आईजीजेएस कार्यशाला आयोजित

राज्य स्तरीय आईजीजेएस कार्यशाला आयोजित
भोपाल, यशभारत। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी), पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा कार्यान्वयन और डिजिटल एकीकरण विषय पर आज एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का कुशाभाऊ ठाकरे सभागार मिंटो हॉल आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो जयदीप प्रसाद के नेतृत्व एवं उप पुलिस महानिरीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो हेमंत चौहान के निर्देशन में आयोजित की गई। कार्यशाला में उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति संजीव एस कलगांवकर भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में कार्यान्वयन और डिजिटल एकीकरण के तहत पुलिस अभियोजन न्यायालय जेल फॉरेंसिक एवं स्वास्थ्य विभाग के मध्य डिजिटल समन्वय और डेटा इंटरऑपरेबिलिटी को सुदृढ़ बनाना पर चर्चा की गई।