समय के साथ कीर्तिमान रच रहा है, स्टैमफील्ड स्कूल अंडर -19 फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जबलपुर,यशभारत। आज स्टैमफील्ड स्कूल विजय नगर में चल रहे तीन दिवसीय जे एस एस सी अंडर -19 ,बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया । इस प्रतियोगिता में 20 विधालयो के लगभग 300 छात्रों ने भागीदारी की थी। प्रतियोगिता में सेंट गैब्रिएल्स रांझी की टीम विजयी रही , वहीं सेंट जोसेफ कान्वेंट रांझी प्रतियोगिता की उपविजेता टीम रही , तीसरे स्थान पर आने वाली टीम थी, आर्मी पब्लिक स्कूल संख्या 1। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आशुतोष गर्ग, भारतीय रेलवे में खेल सचिव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जबलपुर एवं स्टैमफील्ड संस्था के संचालक श्री पर्व जायसवाल जी, एवं स्टैमफील्ड स्कूल विजय नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती मनमीत कोहली जी उपस्थित थीं। प्रतियोगिता की विजेता टीम को स्टैमफील्ड संस्था की चेयर पर्सन श्रीमती मधु जायसवाल जी, डायरेक्टर श्रीमती सुप्रिया जायसवाल जी ने अपनी बधाई दी हैं।