देश

जंगली भालू को शख्स ने पिला दी कोल्ड ड्रिंक, गुस्साए यूजर्स, कहा – इसे गिरफ्तार करो

जंगली भालू को शख्स ने पिला दी कोल्ड ड्रिंक, गुस्साए यूजर्स, कहा – इसे गिरफ्तार करो

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक शख्स ने जंगली भालू के पास जाकर उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाकर खुद को गंभीर खतरे में डाल लिया। यह घटना, जिसका एक रील बनाया गया था, अब वायरल हो गई है। वीडियो में, भालू को उस शख्स के पास आते और सीधे उस कंटेनर से पेय पदार्थ को पीते हुए देखा जा सकता है जिसे वह पकड़े हुए था।
जंगली जानवरों का घूमना आम बात
हालांकि दर्शकों को यह हरकत सामान्य लग सकती है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह का व्यवहार इंसानों और जानवरों, दोनों के लिए खतरा है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में, भालू और तेंदुए जैसे जंगली जानवरों का आबादी वाले इलाकों में घूमना आम बात है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कंटेंट के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश करने वाले लोगों को लेकर गंभीर चिंताएं जताई गईं हैं।
वन्यजीव अधिकारियों का कहना है कि अपने हिंसक स्वभाव के लिए जाने जाने वाले भालू के इतने करीब जाने से अचानक हमला हो सकता था, जिससे उस व्यक्ति के पास भागने का कोई मौका नहीं बचता।
जंगली जानवरों को कोल्ड ड्रिंक या प्रोसेस्ड फूड खिलाना उनके स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है, क्योंकि वे ऐसे पदार्थों के आदी नहीं होते। ऑनलाइन बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आने के बावजूद, वन विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई या जागरूकता उपायों के अभाव पर सवाल बने हुए हैं।
बता दें कि बीते दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में एक शख्स हाथी की सूंड में बीयर डालता हुआ दिखा था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो पिछले साल लाइकिपिया काउंटी के ओल जोगी कंजरवेंसी में रिकॉर्ड गया था, लेकिन हाल ही में सामने आया, जिससे ऑनलाइन यूजर्स में आक्रोश फैल गया।
पर्यटक ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, “Just a tusker with a tusked friend”। वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, केन्या वाइल्डलाइफ सर्विस (केडब्ल्यूएस) के प्रवक्ता पॉल उडोटो ने कहा कि उसकी पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button