जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
एसपी सर… पापा से परेशान हूं, मम्मी को चाकू अड़ाते है… घर बेचना चाहते हैं VIDEO : पिता की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे भाई-बहन

जबलपुर, यशभारत। एसपी सर… पापा से हम दोनों बहुत परेशान है… वह मम्मी को मारते है, पीटते हैं, गले में चाकू अड़ा देते है… ऐसे पापा पर कार्रवाई करें। यह बात लालमाटी कांचघर में रहने वाले दो नाबालिग भाई-बहन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से कही।
नाबालिग भाई-बहन ने शिकायत देते हुए पुलिस कप्तान को बताया कि उसके दादा जी द्वारा पैतृक मकान उसके नाम पर कर दिया गया है लेकिन पिता आदतन शराबी होने के चलते उक्त मकान को बेचना चाहते हैं जिसको लेकर वह उसकी मां के साथ मारपीट भी करता हैं जिससे घर में पूरे समय अशांति बनी रहती है और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है पूरे मामले में पुलिस कप्तान द्वारा जांच करके कार्यवाही की बात कही है।