सिहोरा का चप्पा चप्पा बंद: सिहोरा जिला के समर्थन में लामबंद हुआ पूरा सिहोरा खितौला

सिहोरा – सिहोरा जिला के समर्थन में हुए बंद के आह्वान का आज पूरे सिहोरा खितौला में खासा असर देखा गया। सिहोरा के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णता बंद रखा। बंद का आलम यह रहा कि छोटे-मोटे चाय पान की दुकान और सब्जी की दुकान है तक बंद रहे। बंद का समर्थन करने के लिए ट्रांसपोर्ट ने सिहोरा के अंदर अपने बसों को प्रवेश नहीं कराया वाहनों का आवागमन सिहोरा के दोनों ओर बाईपास से होता रहा।
इससे पहले लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने सुबह से ही पूरे नगर का दौरा कर एक बार फिर जनता से अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने का आग्रह किया। सिहोरा जिला की इच्छा रख रहे प्रत्येक व्यापारी और एक एवं आमजन ने अपने प्रतिष्ठानों को शत प्रतिशत बंद रखा। वहीं स्कूल और कॉलेजों ने भी अपने बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी। अब देखना यह होगा कि सिहोरा जिला आंदोलन की बात किस करवट बैठती है ।
सूत्रों के अनुसार आज रात को आंदोलनकारी द्वारा सिहोरा के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक आहूत की गई है जिसमें आंदोलन की अगली रणनीति का निर्धारण किया जाएगा