जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नयी टर्मिनल बिल्डिंग की सौगात पर श्री तन्खा ने जताया हर्ष
जबलपुर यशभारत। डुमना विमानतल पर तैयारआधुनिक नये टर्मिनल बिल्डिंग की सौगात शीघ्र ही मिलने पर राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने हर्ष और सबके प्रति आभार जताया है।श्री तन्खा ने कहा कि हमारे सांसद एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के प्रयास के साथ वकीलों और शहर की जनता, प्रेस और मीडिया का भी इसमें योगदान रहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कमल नाथ सरकार ने ज़मीन दी और भारत सरकार ने बनवाया।उन्होंने श्री सिंधिया को भी धन्यवाद देते हुए कहा कियह जबलपुर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उल्लेखनीय है कि जबलपुर में लगभग 450 करोड़ की लागत से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग एवं अन्य निर्माण कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण आगामी 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।