
भोपाल ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में कैबिनेट की बैठक हुई। मप्र विधानसभा में बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व हुई शिवराज कैबिनेट की इस बैठक में सिवनी में सिंचाई परियोजना के लिए 29.37 करोड़ की मंजूरी दी गई। साथ ही चंदेरी में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के लिए 558.05 करोड़ को मंजूरी दी गई। जनजातीय कार्य विभाग के 35 माध्यमिक विद्यालय निर्माण, कृषि कल्याण विभाग के तहत विकास निधि के कार्यों को स्वीकृति दी गई। जूनी इंदौर की जमीन को पांच करोड़ 40 लाख रुपये, महिदपुर बस डिपो उज्जैन की जमीन को भी छह करोड 29 लाख रुपये, जबलपुर में परिवहन विभाग की जमीन को 130 करोड़ 69 लाख रुपये में सफल निविदाकार को देने पर सहमति बनी