एशिया कप जीतने पर शिखर धवन,ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
उज्जैन में शिव का जाप करते दिखे

एशिया कप जीतने पर शिखर धवन, उज्जैन में शिव का जाप करते दिखे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन रविवार को उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की जीत बाबा महाकाल के आशीर्वाद का परिणाम है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रविवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन भस्म आरती के दौरान किए और उसके बाद उन्होंने परिवार सहित बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन भी किया. इस दौरान उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में मौजूद रहे. विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष पहलवाडिया ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के लिए रविवार यानी आज परिवार के साथ आए थे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी. इस बीच शिखर धवन बाबा महाकाल के दर्शन के दौरान पूरी तरह भक्ति में डूबे नजर आए. उन्होंने अपने सिर पर तिलक लगवाने के साथ ही भगवा वस्त्र धारण कर रखे थे.

शिखर धवन ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान भी शिखर धवन कभी जय श्री महाकाल का उद्घोष करते तो कभी तालियां बजाकर ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए देखे गए. बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही. दर्शन के बाद मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आशीष पहलवाड़िया ने शिखर धवन का शॉल श्रीफल और बाबा का प्रसाद भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया.

टदर्शन व्यवस्था काफी अच्छी’
मीडिया से बात करते हुए शिखर धवन ने कहा कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी पर बना रहे ऐसी मनोकामना बाबा महाकाल से की है. धवन ने महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य देव स्थलों के मुकाबले महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था काफी अच्छी है. यहां के अधिकारी और कर्मचारियों का व्यवहार सदा सहायतापूर्वक ही होता है. मैं इसके पहले भी बाबा महाकाल के दर्शन करने एक बार उज्जैन आ चुका हूं.
यहां की दर्शन व्यवस्था की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. धवन ने भारतीय टीम के एशिया कप जीतने पर कहा की यह सब बाबा महाकाल का ही प्रताप है. अगर उनका आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहा तो टीम इंडिया और भी कप जीतेगी. आश्विन मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर रविवार सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार मे हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा.







