share market इस शेयर ने 20 पैसे से ₹386 तक उछाल, कंपनी के रिजल्ट के बाद भी चढ़ा इसका मार्केट
share market:- इस शेयर ने 20 पैसे से ₹386 तक उछाल, कंपनी के रिजल्ट के बाद भी चढ़ा इसका मार्केट Praj Industries के शेयर की कीमत कंपनी के मजबूत मार्च तिमाही के स्कोरकार्ड की वजह से 8 फीसद से अधिक ऊपर बढ़ चुकी है। यह स्टॉक 20 पैसे से 386 रुपये तक पहुंचा है। आपको जानकारी बता दे की 22 साल पहले जिस बायोटेक्नोलॉजी कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 20 पैसे थी आज वो 386 रूपए तक बढ़ चुकी है। हम बात कर रहे है Praj Industries Ltd की जिसमे आपने जीवन में 3667 फीसद उछला लाया है, साथ ही (14 जुलाई 1995) इसकी कीमत 10.10 रुपये थी। जबकि, 17 सि 2001 को यह लुढ़क कर 20 पैसे तक आ गया था।
share market इस शेयर ने 20 पैसे से ₹386 तक उछाल, कंपनी के रिजल्ट के बाद भी चढ़ा इसका मार्केट
बीएसई पर शुरुआती कारोबार में Praj Industries के शेयर की कीमत कंपनी स्कोरकार्ड की वजह से 8 फीसद वृद्धि हुई है। स्टॉक 356.80 के पिछले बंद के मुकाबले ₹376.10 पर खुला और 8 फीसद से अधिक उछलकर 386.50 के स्तर पर पहुंच गया। स्टॉक ने 11 अक्टूबर, 2022 को ₹461.50 के अपने 52- सप्ताह में इसमें वृद्धि हुई।
यह भी पढ़िए :- Stock Market अडानी ग्रुप ने दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, जानिए कितना पैसा करे निवेश
आपको बता दे की कंपनी के ऑपरेटिंग EBITDA में 38.8 फीसद बढ़ गयी है। साथ ही यह 108.3 करोड़ रुपये तक आ चूका है। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023 के लिए ₹2 प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू के 225 फीसद के रेट से ₹4.50 प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम डिविडेंड देनेफैसला किया है। प्राज इंडस्ट्रीज के सीईओ और एमडी शिशिर जोशीपुरा ने कहा, हम अपने सभी हितधारकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं, क्योंकि हम अपनी सतत यात्रा पर आगे बढ़ते हैं।
share market इस शेयर ने 20 पैसे से ₹386 तक उछाल, कंपनी के रिजल्ट के बाद भी चढ़ा इसका मार्केट
फिर इंडियन ऑयल से किया साझा
कंपनी ने ‘स्वदेशी’ सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) के मिश्रण से संचालित भारत में पहली कॉमर्शियल उड़ान भरने के लिए एयरएशिया इंडिया और IOCL के साथ हाथ मिलाया। फिर एटीएफ में मिश्रित एसएएफ को प्राज द्वारा स्वदेशी फीड स्टॉक का उपयोग करके गेवो, इंक यूएसए के साथ अपने संबंधों का लाभ उठाते हुए तैयार किया गया था। कंपनी ने कहा कि आईओसीएल पानीपत 2जी संयंत्र सफलतापूर्वक चालू हो चूका है।
यह भी पढ़े :-
Multibagger stock इस शेयर में लगातार तीसरे दिन लगा 5% का छक्का, बांटा जा रहा है बोनस शेयर
share market टाटा के इस स्टॉक का बढेगा भाव, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा अपडेट क्या होगी इसकी टारगेट प्राइस
share market इस शेयर ने 20 पैसे से ₹386 तक उछाल, कंपनी के रिजल्ट के बाद भी चढ़ा इसका मार्केट