शर्मनाक-जबलपुर में बिजली गुल होने के चलते अंधेरे में पेपर देते रहे लॉ स्टूडेंटस , परीक्षा केंद्रों में जलवाई गई मोमबत्तियां, जाने क्या है मामला

जबलपुर यश भारत।शहर में भारी बारिश व बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गईगया है। समूचे जिले में पिछले कई घंटों से रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। बारिश के बीच शहर के अधिकतम क्षेत्र में पिछले दो दिन से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से चरमरा गई है, सबसे अधिक दिक्कतें कालेज छात्र झेल रहे हैं, क्योंकि कालेजों की परीक्षाएं भी चल रही है जिसमें कि आज एक नजारा हबाबाग कालेज में नजर आया, जहां पर कानून के छात्र अंधेरे में पेपर देते नजर आए। ऐसा ही हाल अन्य परीक्षा केंद्रों में नजर आया, जहां छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका में अंधेरे के चलते ठीक ढंग से लिख भी नहीं पा रहे थे।
परीक्षा केंद्रों में जलवाई गई मोमबत्तियां- हबाबाग कालेज में जब परीक्षा केदो में छात्रों की एंट्री हुई तो छात्र अचंभित रह गए क्योंकि चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा था सभी के मन में एक ही ख्याल था कि उत्तर पुस्तिका में लिखा कैसे जाएगा ,जैसे तैसे जब छात्रों ने पुस्तिका में लिखना शुरू किया गया तो छात्रों को लिखने में दिक्कत आने लगी है इसके बाद वहां पर मौजूद कुछ शिक्षक होने छोटी-छोटी मोमबत्तियां जलाकर छात्रों की सहायता की।
मौसम में अचानक आए बदलाव–तेज हवा व वर्षा के कारण सोमवार को शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई। जिलेभर में कई क्षेत्रों में बिजली गुल हुई, जिससे उपभोक्ता परेशान हुए। मौसम बिगड़ने पर भी निर्वाध विद्युत आपूर्ति के बिजली कंपनी के दावों की सच्चाई भी सामने आई।
अधिकांश शिकायतें पूर्व, पश्चिम, दक्षिण संभाग में की गईं-बिजली विभाग के काल सेंटर में बिजली बंद होने की डेढ़ हजार से ज्यादा शिकायतें पहुंचीं। अधिकांश शिकायतें पूर्व, पश्चिम, दक्षिण संभाग में की गईं। बिलहरी, गोराबाजार, वाटर बाक्स, सिविक सेटर, राइट टाउन, नेपियर टाउन, कांचघर, रामपुर, गढ़ा, सिविल लाइन, फूटताला हनुमानताल, महानद्दा, माढ़ोताल, अधारताल, अमखेरा, रांझी में बिजली अमला देर रात तक सुधार कार्य में जुटा रहा। स्ट्रीट लाइटें बंद होने पर सड़कों पर अंधेरा पसरा रहा