
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग में को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता डॉ अषोक अभयंकर, सलाहकार बाल एवं किशोर मनोचिकित्सक, मनोचिकित्सा विभाग, वाइकाटो जिला स्वास्थ्य बोर्ड, न्यूजीलैंड थे।इस व्यकतव्य में डॉ अषोक अभयंकर ने ऑटिसम के क्षेत्र में होने वाले नवीन अनुसंधान के बारे में जानकारी प्रदान की एवं अभिभावक की जागरूकता को सबसे महत्वपूर्ण बताया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष चंदऊ बोस मेडिकल कॉलेज के अधीष्ठाता डॉ नवनीत सक्सेना थे। उन्होंने वक्ता को धन्यवाद के साथ उनकी प्रदान की हुई जानकारी का महत्व समझाया। इस कार्यक्रम के अन्य अनिथि मानसिक रोग विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ ओ.पी. रायचंदानी थे एवं विभाग के डॉ आफताब अहमद खान, डॉ नेहा रामसिंघानी, डॉ सुरिभ पंडित, डॉ अरूणिमा भास्कर एवं सभी पीजी छात्र एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।इसके अतिरिक्त अनय अतिथि मेडिकल कॉलेज जबलपुर के षिषु रोग विभाग के डॉ पवन घंघोरिया, सेठ गोविंद दास जिला अस्पताल जबलपुर के मानसिक विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ रत्नेष कुरारिया उपस्थित थे।