बंद कमरे में युवक का शव मिलने से सनसनी, किशोरी की अज्ञात कारण से मौत

कटनी, यशभारत। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलैया फाटक डहुली नहर के क्वार्टर में एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि राजकुमार शर्मा पिता बनारसी शर्मा 36 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट फुलोरिया थाना मक्कर जिला छपरा बिहार निवासी सलैया फाटक डहुली नहर के क्वार्टर में मृत अवस्था में मिला। युवक रात में खाना खाकर सोया था। सुबह नहीं उठा। लोगों ने अवाज लगाई तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोडक़र शव बाहर निकलवाया गया। प्रथम दृष्टया युवक की मौत हार्टअटैक से होना प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
इसी तरह विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हिनौता में सोमवार शाम एक किशोरी की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार सपना पिता हीरालाल कोल 16 वर्ष हिनौता विजयराघवगढ़ सोमवार को मेला घूमने गई थी। शाम को 6 बजे मेला से घर लौटी। घर में आकर गिर गई थी। वहां से इसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचेए जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। लडक़ी के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद में अड़े हुए थे। हालांकि पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।