मध्यप्रदेश के सीहोर में बोरवेल में गिरी बच्ची को निकाला गया बाहर,अस्पताल भेजी गई बच्ची,जाने पूरे अपडेट

मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर सीहोर में बोरवेल में गिरी बच्ची बाहर निकल गया आपको बता दें बोरवेल में गिरी बच्ची को बाहर निकालने के बाद तुरंत अस्पताल भेजा गया है. काफी लंबे समय से बच्ची को बाहर निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा था.
लंबे समय के बाद आखिरकार बच्ची बाहर निकल गई है. आपको बता दें कि आर्मी के द्वारा भी बच्चा बाहर नहीं निकल पा रहा था और उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल चाल. आपको बता दें कि रो-रोकर बच्चे के मां और दादी का बुरा हाल था.
जब आर्मी को बाहर बुलाया गया था अभी भी वह कामयाब नहीं हुई बच्ची को बाहर निकालने में तब रोबोटिक सिस्टम से बच्चे को बाहर निकाला गया. आपको बता दें कि रोबोटिक सिस्टम से बाहर निकाले जाने के बाद अब सुरक्षित है .
दादी ने कहा कि बच्चे उनके आंख के सामने खेलते खेलते जाकर बोरवेल में गिर गई. बोरवेल में बच्ची गिरी तो उसने शोर मचाया और शोर मचाने के बाद गांव वाले और बच्चे के पिता ने भीड़ लगाया.
आपको बता दें कि रोबोटिक सिस्टम से लगातार बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है और अब बच्ची बाहर निकल गई है. आपको बता दे बच्ची की हालत काफी नाजुक है यही वजह है कि बच्ची को अस्पताल में भेजा गया है.