किताबें और यूनिफॉर्म पर स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी
अभिभावकों पर बनाया दबाव तो कड़ी कार्रवाई तय
जबलपुर यश भारत। निजी स्कूल संचालकों द्वारा किताबें और यूनिफॉर्म की मनमानी कीमतों और निर्धारित दुकानों से खरीदारी को लेकर बनाए जा रहे दबाव पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किया गया है कि कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों पर निर्धारित दुकानों से पाठ्य पुस्तक और यूनिफॉर्म लेने का दबाव नहीं बना सकते और यदि ऐसा होता है तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वह अभी किताबें और यूनिफॉर्म लेने में जल्दबाजी न दिखाएं प्रशासन अपने स्तर पर किताबें और यूनिफार्म के मूल्य निर्धारित कर सकता है या फिर शासन उसके लिए कोई अलग से नियम भी ला सकता है जिसके चलते किताबों की खरीदारी को लेकर अबक कोई भी जल्दबाजी न करें।
गोपनीय रहेंगे नाम
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जो भी अभिभावक उक्त मामले में अपनी बात सामने रखना चाहते हैं या स्कूल प्रबंधन की शिकायत करना चाहते हैं तो वह सीधे जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं और उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा जानकारी के मुताबिक स्कूलों की मनमानी को लेकर कुछ आपके द्वारा शिकायत की गई थी इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और बड़े स्तर पर जांच शुरू की है।