MP के लाल को सलाम: शाम 7.30 बजे पत्नी से की बात, 8.40 बजे बद्रीलाल शहीद, मालवा में अंतिम संस्कार
मध्यप्रदेश के लिए दुखद खबर है। आगर-मालवा का ‘लाल’ जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया। सोमवार (4 नवंबर) को राजौरी में सेना की गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में आगर के सैन्य जवान बद्रीलाल यादव (32) की दर्दनाक मौत हो गई। बद्रीलाल का एक साथी जवान घायल हुआ है। मंगलवार को बद्रलाल का शव इंदौर एयरपोर्ट लाया गया। बुधवार को आगर जिले के गांव नरवल में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पत्नी से कहा कि गाड़ी खराब हो गई है। एक घंटे में यूनिट पहुंचकर फिर से कॉल करेंगे। एक घंटे बाद, रात 8.40 बजे उनके साथ हादसा हो गया और बद्रीलाल शहीद हो गए।
गाड़ी टोचन करते समय हादसा
जवान बद्रीलाल 63वीं राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के इलेक्ट्रॉनिक & मैकेनिकल इंजीनियर (EME) विभाग में नायक पद पर थे। सोमवार रात को पेट्रोलिंग करने के दौरान यूनिट की एक गाड़ी खराब हो गई। बद्रीलाल और जयप्रकाश खराब गाड़ी को टोचन की मदद से यूनिट ला रहे थे। तभी हादसा हो गया, जिसमें बद्रीलाल शहीद हो गए, जबकि जयप्रकाश घायल हैं।
1992 में हुआ था जन्म
बद्रीलाल का जन्म 2 मार्च 1992 को हुआ था। पिता हीरालाल खेती करते थे, जिनका निधन हो चुका है। परिवार में मां रूखमा बाई, पत्नी निशा, दो बेटे राजवीर और पीयूष हैं। बद्रीलाल का बड़ा भाई गोपाल पीथमपुर में केबल फैक्टरी में इंजीनियर है। दो बहनें भगवती और मीरा हैं। मंगलवार रात को जवान के शव को इंदौर में ही रखा गया। बुधवार को गांव में अंतिम संस्कार होगा।
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन याद ने जवान बद्रीलाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मालवा के लाल को सादर नमन। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ड्यूटी के दौरान एक बस दुर्घटना में मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के निवासी और ’63 राष्ट्रीय राइफल्स’ में नायक के रूप में सेवा दे रहे श्री बद्रीलाल यादव जी का असमय निधन हो गया। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।