सलमान खान और कैटरीना का वीडियो हुआ कुछ इस प्रकार वायरल, की सलमान के बाहो में रोमांटिक होती दिखी कैटरीना
सलमान खान और कैटरीना का वीडियो हुआ कुछ इस प्रकार वायरल, की सलमान के बाहो में रोमांटिक होती दिखी कैटरीना

सलमान खान और कैटरीना का वीडियो हुआ कुछ इस प्रकार वायरल, की सलमान के बाहो में रोमांटिक होती दिखी कैटरीना जी हाँ सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ बहुत जल्द ही टाकिजों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर लोगो काफी बेसब्र हो रहे है। इस फिल्म में सलमान के साथ शादी के बाद पहली बार कैटरीना के साथ नजर आ रहे है। इन दोनों के इसे इस टाइगर 3 में तड़का मसाला लगा हुआ है।
सलमान खान और कैटरीना का वीडियो हुआ कुछ इस प्रकार वायरल, की सलमान के बाहो में रोमांटिक होती दिखी कैटरीना

इन दोनों की फिल्म रिलीज होने से पहले ‘टाइगर’ फिल्म का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे सलमान कैटरीना के बाहों में दिखाई दे रही है। इस फोटोज को देख कैटरीना के पति विक्की कौशल तो आग बबूला हो गए होंगे। जी हाँ
यह भी पढ़िए :- कपिल शर्मा शो के चाय वाले चंदू की पत्नी लगती है हुस्न की मलिका, हॉटनेस और फिटनेस में ऐश्वर्या राय को भी देती है मात

ब्लक ड्रेस में कैटरीना दिखी सलमान के साथ
इस फोटोज में आप देखेंगे कि कैटरीना ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है और सलमान लूज ट्राउजर के साथ ग्रे कलर की शर्ट और उसके ऊपर गले में कपड़ा डाले हुए है। ये फोटोज उस समय की है जब ‘माशा अल्लाह’ गाने की शूटिंग हो रही थी। जिसमें सलमान खान कैटरीना को बाहों में भरे नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़िए :- Malaika Arora ने एक इवेंट में पहन ली अजीबो गरीब ड्रेस, अपने बोल्ड आउटफिट में दिखाया अपने हुस्न का ट्रांसपेरेंट, भाई उर्फी तो यूँ ही बदनाम है

इसमें काफी खुश नजर आ रहे है दोनों
आपको बता दे की कैटरीना माशा अल्लाह गाने पर एक्टर के साथ डांस करती दिख रही हैं। साथ ही कैटरीना सलमान की बाहों में हैऔर डांस चल रहा है। तभी सलमान कैटरीना के डांस स्टेप्स को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते और जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद वो कैटरीना से कहते हैं- “आउटस्टैडिंग कैटरीना”
सलमान खान और कैटरीना का वीडियो हुआ कुछ इस प्रकार वायरल, की सलमान के बाहो में रोमांटिक होती दिखी कैटरीना

दीवाली पर रिलीज होगी Tiger 3
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 12 नवंबर को दिखाई देगी। इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। इस फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज हुआ है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। जल्द ही ये मूवीज आपका इंतजार खत्म करने वाली है।
यह भी पढ़े :-
Neha Malik Photos उफ ये जवानी देख इंटरनेट पर लगी आग, बोल्ड फिगर के एक झलक देख आप भी करेंगे तारीफ