जबलपुर की इस शराब दुकान में शासन के नियम लागू नहीं- करोड़ी कलारी में किसी का जोर नहीं 24 घंटे बिक रही शराब रात होते ही दारू की कीमत 10 रूपए बढ़ जाती है

जबलपुर, यशभारत। शराब खुलने और बंद होने का समय शासन ने निर्धारित किया है, बेवक्त दुकान खुले पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है लेकिन जानकर हैरानी होगी कि घमापुर थाना स्थित करोड़ी की कलारी में शासन का किसी भी तरह का नियम लागू नहीं होता है। यहां 24 घंटे शराब दुकान खुल रही है और तो और रात होते ही प्रत्येक दारू की बोतल में 10 रूपए ज्यादा लेना शुरू कर दिया जाता है। देररात तक दुकान खुले होने से क्षेत्र में अपराधिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, पूरी रात शराबी आतंक मचाते हैं।
सुबह 8 से रात 11 बजे तक दुकान खोलने का नियम
बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने शराब दुकान खोलने का समय सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक निर्धारत किया है। इस अवधि में दुकानें खोलना और बंद की जाना है। अगर इन समय के बाद पहले दुकान खुलती या बंद होती है तो दुकानदार सहित संचालक पर कार्रवाई का प्रावधान है।
ज्यादा रेट में बिक रही शराब
शराब के शौकिनों ने बताया कि करोड़ी शराब दुकान में मनमर्जी हावी है निर्धारित रेट से ज्यादा पर शराब बेची जा रही है। जैसे प्लेन शराब का रेट 65 रूपए है परंतु़ इस दुकान में 70 रूपए लिए जा रहे हैं। यही नहीं रात 11 के बाद इसी दारू के रेट 80 रूपए हो जाते हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही आबाकारी विभाग ने कलेक्टर के निर्देश पर ऐसी दुकानों पर कार्रवाई की थी जहां निर्धारित रेट से ज्यादा पर शराब बेची जा रही थी।