मेडिकल अस्पताल के मर्चुरी विभाग में हंगामा, पोस्टमार्टम के लिए 11 शव के साथ पहुंचे
सिर्फ दो कर्मियों की भरोसे से चल रहा मर्चुरी विभाग

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के मुर्चरी विभाग में सुबह-सुबह उस वक्त हंगामा हो गया जब पीएम के लिए 11 शव के साथ पहंुच गए। मृतकों का पीएम लेट होने पर दूसरे जिले से आए लोगों ने मर्चुरी विभाग की व्यवस्थाओं को कोसा इधर विभागीय अधिकारियों ने कर्मियों की कमी होने का हवाला देकर कहा कि सिर्फ दो कर्मियों के भरोसे कई माह से पीएम कराया जा रहा है जबकि जरूरत 8 की है। कुछ माह पूर्व तक समय पर पीएम हो रहा था लेकिन एक कर्मी के रिटायर और एक की मौत हो जाने के बाद सिर्फ दो कर्मी ही पूरे महाकोशल से आने वाले शवों का पीएम कर रहे हैं।
हाईटस कंपनी उपलब्ध नहीं करा रही कर्मी
फॉरेसिंक विभागाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ माह से शवों के पोस्टमार्टम पर काफी दिक्कतें आ रही है, क्योंकि हमारे पास सिर्फ दो कर्मचारी है और स्थिति में दो कर्मचारी पूरे दिन भर में मुश्किल से 6 शवों का पोस्टमार्टम कर पाते हैं। आज गुरूवार को एक साथ 11 शव पोस्टमार्टम के लिए पहंुच गए जिससे काफी दिक्कतें हुई। कर्मी उपलब्ध कराने के लिए हाईटस कंपनी को कई बार पत्र लिखा जा चुका है लेकिन उनके द्वारा जवाब दिया जा रहा है कि वर्क आर्डर नहीं है इसलिए कर्मी उपलब्ध नहीं करा पाएंगे।
सुबह से दोपहर तक हो गई पोस्टमार्टम नहीं हुआ
नरसिंहपुर, दमोह और मझौली से शवों का पोस्ट मार्टम कराने पहंुचे लोगों ने कहा सुबह से पोस्टमार्टम के लिए खड़े है परंतु दोपहर हो गई पोस्टमार्टम नहीं हुआ। अधिकारियों का कहना है कि कर्मी की कमी है इसलिए पोस्टमार्टम में टाइम लगेगा।