भेड़ाघाट के बेहदन पुल के पास सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत दूसरा गंभीर
जबलपुर यशभारत।
बीती रात भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेहदन पुल के पास एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस सड़क दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भूलन निवासी 24 वर्षीय ऋतिक पटेल पिता रामकेश पटेल बीती रात 9:00 बजे के लगभग स्कूटी से अपने गांव भूलन जा रहा था वह जैसे ही बेहदन पुल के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। उक्त दुर्घटना में बाइक सवार ऋतिक पटेल के सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही अधिक रक्त स्राव हो गया और उसकी कुछ देर के बाद मौत हो गई। वही अनिल पटेल को गंभीर रूप से चोटें आने के कारण मेडिकल में भर्ती कराया गया।दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।