जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS-देवताल गढ़ा हितकारिणी परीक्षा केंद्र में हंगामाः दिव्यांग छात्र को नहीं दिया राइटर -नहीं मानी केंद्राध्यक्ष

जबलपुर, यशभारत। माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ आज हिंदी परचे के साथ हुआ। 12वीं परीक्षा के पहले पेपर में दिव्यांग छात्र के साथ हुई बदइंतजामी का सिलसिला 10वीं परीक्षा में भी जारी रहा। स्कूल शिक्षा विभाग स्पष्ट दिशा-निर्देश होने के बाबजूद दिव्यांग छात्रों को सुविधाएं नहीं दी जा रही है। घंटों परिजनों को परीक्षा केंद्रों में हंगामा करके बच्चे को परीक्षा में बैठाया जा रहा है।

देवताल गढ़ा हितकारिणी परीक्षा में उस वक्त हंगामा मच गया जब वर्णी दिगम्बर स्कूल में अध्यनरत दिव्यांग छात्र को केंद्राध्यक्ष ने राइटर देने से मना कर दिया। परिजनों ने बताया कि राइटर उपलब्ध कराने को लेकर जिला शिक्षा विभाग को बहुत पहले ही सूचना दी गई थी जिसके बाद विभाग द्वारा राइटर की अनुमति दी गई। लेकिन आज जब दिव्यांग छात्र अपने परिजनों के साथ परीक्षा देने पहंुचा तो केंद्राध्यक्ष ने परीक्षा में राइटर नहीं दिया। परिजनों का कहना था कि दिशा-निर्देश होने के बाबजूद भी बोर्ड जैसी परीक्षाओं पर अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं। मालूम हो कि 12वीं हिंदी के परचे में भी एक दिव्यांग छात्र को परीक्षा के निर्धारित समय से पूरे आधे घंटे लेट परीक्षा में बैठने दिया गया। बाद में यह जानकारी जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने गलती मानी। परंतु सवाल ये उठता है कि अधिकारी और केंद्राध्यक्षों की गलती के कारण दिव्यांग छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।