भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू का इस्तीफा
जबलपुर यश भारत। भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा पत्रकार वार्ता के दौरा की।प्रभात साहू पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। वहां से राकेश सिंह को टिकट दिए जाने के बाद वे नख़ुश बताए जा रहे थे। उसके बाद उन्होंने मध्य विधानसभा सीट से भी अपना नाम आगे चलाया था, वहां से भी भाजपा द्वारा अभिलाष पांडे को टिकट दे दी गई थी। वहीं इस्तीफे की वजह कुछ नेताओं द्वारा पार्टी नेतृत्व को उनकी शिकायत करना भी बताया जा रहा है।पूर्व महापौर प्रभात साहू ने कहा कि 21 तारीख को भाजपा कार्यालय में हुई घटना को लेकर उन्हें दोषी माना जा रहा था। घटना की वीडियो फोटोज की जांच होना चाहिए,जिस तरह से पूरी घटना का कारण मुझे बताया गया इसलिए मैं बहुत दुखी हूं। मैंने पद से इस्तीफा दिया परंतु पार्टी का कार्यकर्ता बना रहूंगा।