बेजुबान जानवर से कुकर्म, अज्ञात के खिलाफ एफआईआ दर्ज

बेजुबान जानवर से कुकर्म, अज्ञात के खिलाफ एफआईआ दर्ज
-पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल, यशभारत। हबीबगंज इलाके में एक बेजुबान जानवार के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पशुप्रेमी महिला ने जब युवक को बेजुबान के साथ गलत काम करते देख लिया तो वह युवक भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पशुप्रेमी महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक पिपलानी निवासी कविता भावनानी(40) पैट्स लवर्स हैं। बीती रात वे अपनी गाड़ी से रविशंकर चौराहे के पास से गुजर रही थीं इसी दौरान उन्हें बेजुबान जानवर के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी वालंटियर को अंधेरे में जाकर देखने को कहा। वालंंटियर व कविता सडक़ किनारे झाडियों में पहुंचे तो उन्होंने देखा एक युवक जानवर के साथ कुकर्म कर रहा है, साथ ही उसके साथ मारपीट भी कर करा है। इन दोनों को देखते ही वह युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद कविता बेजुबान जानवर को लेकर अस्पताल पहुंचीं तथा उसका इलाज कराया। इलाज कराने के बाद हबीबगंज थाने पहुंचकर अज्ञात युवक के खिलाफ कुकर्म करने का मामला दर्ज किया है।







