रेल यात्रियों की पलक झपकते ही कर देते थे मोबाइल पार, तीन चोरों से लाखों के मोबाइल जप्त

जबलपुर यशभारत। रेल यात्रियों की पलक झपकते ही रनिंग ट्रेनों एवं स्टेशन से मोबाइल पार करने वाले तीन शातिर चोरों को जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन लाख के 15 मोबाइल जप्त करते किए एवं आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई।
ट्रेनों में व स्टेशनों में चोरी करने वाले अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना प्रभारी जीआरपी जबलपुर बलराम यादव एवं निरीक्षक प्रभारी रेल सुरक्षा बल जबलपुर मो. इरफान मंसूरी के व्दारा अपराधों की पतासाजी हेतु संयुक्त विशेष टीम गठित की गई। जिसमें स्टेशन परिक्षेत्र की बारीकी से चैकिंग की जा रही है। जिसमें मोबाइल चोर गिरोह के शातिर बदमास मो. इजहार पिता मोहम्मद कल्लू अंसारी उम्र 19 साल निवासी पचकुइया सत्तार झिरिया जबलपुर, एहफाज अंसारी पिता मो. कासिम अंसारी उम्र. 18 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम जबलपुर एवं अन्य की तलास कर 15 नग मोबाइल कीमती करीब तीन लाख रूपये के जप्त किये गये है आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है एवं जप्त मोबाइलो के मालिको की तलास की जा रही है