Rahul kamalnath sandesh yatra:- राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा का रथ भौरा जिला बैतूल पहुचा
राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा का रथ भौरा जिला बैतूल पहुचा
म0प्र0 कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जन-जन के हृदय सम्राट राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी का संदेश आम आदमी तक पहुचाने के लिये मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री,म0प्र0 कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पवन पटेल के नेतृत्व में राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा का रथ जयसिंह नगर से प्रवेश किया जहा नुक्कड़ सभा एवम पदयात्रा का आयोजन हुआ इसके उपरांत भौरा जिला बेतूल में भी पदयात्रा एवम नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ इसके बाद भौरा बस स्टैंड से हनुमान मंदिर तक पदयात्रा के उपरांत बस स्टैंड चौक में नुक्कड़ सभा का आयोजन लिया गया कार्यकरमें आम जन का भरपूर सहयोग मिला ,
नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुये। श्री पटेल ने कहा कि काला धन वापस लाने का दावा किया गया था उसका क्या हुआ, दो करोड़ बेरोजगारो को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वायदा किया गया था उसका क्या हुआ, आज का वाले आज भाजपा वाले ओबीसी की बात कर रहे हैं माननीय राहुल गांधी जी ने नीरव मोदी विजय माल्या आज की बात की राहुल गांधी जी ने पूछा कि अडानी की कंपनी में 20000 करोड रुपए कहां से आए तो उसका जवाब देने के बजाय राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त कर दी गई और इस मुद्दे को पिछड़ा वर्ग के अपमान से जोड़ दिया गया जबकि इतिहास गवाह है कांग्रेस पार्टी के आदरणीय अर्जुन सिंह जी ने सबसे पहले 14% आरक्षण पिछड़े वर्ग के साथी को दिया इसके उपरांत नगरी निकाय और ग्राम पंचायत में आरक्षण माननीय दिग्विजय सिंह जी ने दिया और वर्तमान में हमारे नेता आदरणीय कमलनाथ जी ने विपरीत परिस्थितियों में 27% आरक्षण देकर के सिद्ध कर दिया पिछड़े वर्ग का भला सिर्फ और सिर्फ कांग्रेसी चाहती है मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से एक प्रश्न पूछना चाहता हूं कि अगर यह ओबीसी वर्ग के इतने हितैषी थे तो जब 15 साल तक माननीय शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार थी तब इन्होंने ओबीसी वर्ग को आरक्षण क्यों नहीं दिया इसका जवाब कोई भारतीय जनता पार्टी का नेता नहीं देता है और आज यह बल्लेबाजी करते हैं और ज्वलंत मुद्दों से आम आदमी का ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं श्री पटेल ने कहा कि अगर अपने जीवन में मोदी जी ने सचमुच में चाय बेची होती तो वह गरीब का दर्द समझते, 40 लाख का शूट न पहनते।

साथी हमारे घोड़ाडोंगरी विधानसभा अध्यक्ष सतीश यादव एवं किसान कांग्रेश कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष मनोहरीलाल इवने
कांग्रेस नगर अध्यक्ष ओम कावड़कर जी आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष सिद्धिक कुरैशी
मंडलम अध्यक्ष भौरा विवेक ठाकुर जी पराग राठौर , पंकज मालवीय दीपक वंशकार भौरा एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे