गुना में शादी के दौरान मधुमक्खियों का हमला, बारातियों-घरातियों में मची भगदड़

गुना, यशभारत। गुना के एक मैरिज गार्डन में रविवार की दोपहर शादी समारोह के दौरान लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के अचानक हुए इस हमले में शादी समारोह में शामिल वर और वधु पक्ष के 15-20 लोग घायल हो गए, जिनमें गंभीर रूप से घायल चार सदस्यों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल मैरिज गार्डन में होटल की खिड़कियों के बाहर छोटे-बड़े 20 से ज्यादा मधुमक्खियों के छत्ते लगे थे। शादी का खाना पकाने और मंडप में अग्नि के धुएं से मधुमक्खियों के भड़कने का अंदेशा जताया जा रहा है।
अधूरी रह गईं शादी की रस्में
गुना के श्रीरामलीला एवं दशहरा पर्व समिति अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल की बेटी की शादी थी। इसके लिए उन्होंने 17 एवं 18 फरवरी के लिए कस्तूरी गार्डन और होटल को बुक किया था। इसके साथ वधु पक्ष के अलावा वर पक्ष के लोग भी आ चुके थे और शनिवार को शादी-विवाह की रस्में चल रही थीं।
सुबह भी किया था हमला
बताया जा रहा है कि पहले सुबह के वक्त मधुमक्खियों ने हमला किया, तो लोगों ने इधर-उधर भागकर स्वयं का बचाव कर लिया। लेकिन मधुमक्खियों ने दोपहर और शाम को भी हमला कर दिया। इस हादसे में 20 से ज्यादा मेहमान घायल हो गए। इनमें वधु के पिता प्रमोद अग्रवाल को भी काट लिया गया, तो उनके समधी और साढू भाई सहित बच्चे भी घायल हो गए। इनमें चार गंभीर रूप से घायल रिश्तेदारों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।